[APY] Atal Pension Yojana Registration Full Detail 2024 | अटल पेंशन योजना आवेदन प्रकिया

By | December 18, 2023

Atal Pension Yojana : केंद्र सरकार द्वारा Atal Pension Yojana (APY) में Online Registration Form सरकार के द्वारा enps.nsdl.com पर आमंत्रित किए जा रहे हैं अब कोई व्यक्ति आसानी से इस अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन  आवेदन कर सकता है,  यदि आप यहां से APY Contribution Chart, Calculator, Statement (e-PRAN) आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।

[APY] Atal Pension Yojana Kya hai

Atal Pension Yojana 1 जून 2015 में शुरु की गयी थी। इस APY योजना लाभ प्रदेश के सभी वृद्ध नागरिकों को दिया जाएगा। इस  अटल पेंशन योजना के तहत उम्मीदवार को एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की पेंशन राशि  सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। यदि किसी कारणवश आवेदक कर्ता की मृत्यु हो जाती है। तो पेंशन राशि नॉमिनी को प्रदान की  जाती है।  इस  Atal Pension Yojana से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे – Atal Pension Yojana Application Form download कैसे  करें। योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से  आवश्यक दस्तावेज व apy योजना के माध्यम से उम्मीदवारों को क्या-क्या लाभ प्रदान किये जाएंगे। 

Atal Pension Yojana registration

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु से 40 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं जो उम्मीदवार 18 वर्ष आयु में ही अटल पेंशन योजना के लिए  ऑनलाइन आवेदन करते हैं। उन्हें  प्रतिमाह  ₹210 की प्रीमियम राशि जमा करनी  पढ़ती हैऔर जो  आवेदक 40 वर्ष की आयु में पंजीकरण करते हैं। उन्हें हर माह  ₹297 से  1454 रुपए तक प्रीमियम राशि  का भुगतान  करना पड़ता है। प्रतिमाह  प्रीमियम राशि जमा करने पर उम्मीदवारों को 60 वर्ष के बाद  आवेदक को प्रतिमाह पेंशन राशि दी जायेगी आवेदक  ₹1000 से ₹5000 तक पेंशन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Atal Pension Yojana Key highlights 

आर्टिकलअटल पेंशन योजना आवेदन प्रकिया
योजना का नामAtal Pension Yojana (APY)
योजना की शुरूआत1 जून 2015 को
शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के वृद्ध नागरिक
उद्देश्यवृद्ध नागरिकों को पेंशन सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटnpscra.nsdl.co.in

Atal Pension Yojana के लाभ

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत  मिलने वाला लाभ क्या क्या है? इसकी जानकारी नीचे बताई गई है। जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  • इस Atal Pension Yojana योजना का लाभ सिर्फ भारत के लोग ही उठा  सकेंगे | 
  • इस APY के तहत 60 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने के पश्चात ही केंद्र  सरकार के द्वारा  ₹1000 से लेकर  ₹5000 तक की मासिक पेंशन प्रदान की  जाती है | 
  •  इस APY योजना के तहत सरकार द्वारा पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी | 
  • पीएफ खाते की ही तरह सरकार इसअटल पेंशन योजना में अपनी  तरफ से भी अंशदान देगी।  
  • आप  प्रतिमा  ₹1000 की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक  प्रतिमाह  ₹210 का प्रीमियम हर महीने  जमा करवाना होगा | 
  •  यदि वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को  297 से लेकर ₹1454 तक का प्रीमियम देना होगा | इसके बाद ही वह  अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है | 

अटल पेंशन योजना की पात्रता

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ पात्रता होनी आवश्यक है जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • आवेदक करता भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
  • आवेदक कोई अन्य सरकारी योजना का लाभ ना ले।
  • आवेदक सरकारी नौकरी  नहीं होनी चाहिए। 

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • APY आवेदन पत्र
  • घोषणा पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ऑटो डेबिट सुविधा के लिए सहमति 

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी बिल्टी सरकार की इस अटल पेंशन योजना में कुछ कंट्रीब्यूशन करके मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और अटल पेंशन योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है। अटल पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिनका अनुसरण करते हुए आप अभी एकदम सरल तरीके से इस APY  योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  आइए जानते हैं योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर enps.nsdl.com क्लिक करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहां पर आपको  “NATIONAL PENSION SYSTEM”  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप New Registration पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करें और Offline e-KYC XML File अपलोड करें, और इसके  पश्चात “Continue”  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही आप पहले चरण को पूरा करते हैं और “Continue” के विकल्प पर क्लिक  करेंगे तो इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अब फार्म में पूछी गया व्यक्तिगत विवरण, परिवार का विवरण और रसीद संख्या उत्पन्न करें। पावती आईडी जेनरेट होने के बाद, बैंक सत्यापन के लिए बैंक / शाखा विवरण और खाता संख्या दर्ज करें।
  • इसके बादआप अपनी पेंशन राशि, अंशदान आवृत्ति, नामांकित को भरें और  आवश्यक दस्तावेजों को  भी अपलोड करें और अटल पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भुगतान करें।

यदिआपकी पंजीकरण प्रक्रिया सफल होती है, तो बैंक आपके खाते को पहली सदस्यता के लिए डेबिट करेगा और स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) उत्पन्न करेगा और अंत में उम्मीदवार सत्यापन के लिए अटल पेंशन योजना ऑनलाइन फॉर्म पर ई-साइन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Atal Pension Yojana Registration at Banks

यदि किसी के पास इंटरनेट की पहुंच नहीं है और वह यह चाहता है कि वह भी इस Atal Pension Yojana में आवेदन करें या फिर हो सकता है किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट की ज्यादा जानकारी ना हो और वह इस वजह से Atal Pension Yojana में आवेदन नहीं कर पा रहा है तो इस तरह के सभी व्यक्ति इस योजना में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं

  • सभी राष्ट्रीय बैंक पेंशन योजना प्रदान  करती हैं। इसलिए आप उस बैंक का दौरा कर सकते हैं जिसके पास आपका खाता है और APY Yojana में खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। 
  • योजना पंजीकरण फॉर्म आपको बैंक से प्राप्त हो जाएगा अगर बैंक में फॉर्म उपलब्ध नहीं है तो APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म आप नीचे दिए गए “Form Download”  के विकल्प पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए फॉर्म को सही-2 भरें और एक मान्य मोबाइल नंबर प्रदान करें और अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और अन्य दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करके  इस फॉर्म को बैंक में जमा कर दे। 

इस तरह आप ऑनलाइन माध्यम से भी अपना अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यदि आप इसी योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप यहां पर दिए जा रहे लिंक से फार्म को डाउनलोड कर फार्म को सही-सही भर कर नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दें। यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Form Download Links

APY Registration Form HindiDownload
APY Subscriber Registration FormDownload
APY Susbcriber Modification FormDownload
Aadhaar Seeding Consent Form for Existing SubscribersDownload
APY Service Provider Registration FormDownload

FAQs Of Atal Pension Yojana

APY खाता खोलने की प्रक्रिया क्या है?
उस बैंक शाखा / डाकघर पर जाएं जहाँ पर आपका बचत खाता खुला हो, बैंक में जाकर आप पेंशन योजना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं या फिर enps.nsdl.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। 
Atal Pension Yojana के लिए हम फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते है ?
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने  के लिए ऊपर लिंक दिया गया है।
अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ? 
अटल पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट npscra.nsdl.co.in है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *