ऐसे निकाले कटिहार जिले की इंतखाब-खतौनी : Bhulekh Katihar

By | March 22, 2023

Bhulekh Katihar : नमस्कार दोस्तों यदि आप कटिहार जिले के निवासी हैं, और आप अपने नाम से या किसी और के नाम से मोबाइल द्वारा कटिहार भूलेख-खतौनी, भूलेख-नक्शा निकालना चाहते हैं। तो हम आपको इस लेख के माध्यम से कटिहार जिले की भूलेख खसरा खतौनी कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से देंगे, इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें। 

Bhulekh Katihar : कटिहार भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे

इसके लिए हमें सबसे पहले बिहार राज्य की राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना होगा। इसकी जानकारी स्टेप By स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको बिहार भूलेख के वेब पोर्टल पर जाना होगा। official web पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ पर biharbhumi.bihar.gov.in क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको अपना जनपद चुनना होगा। जैसा कि आप नीचे फोटो देख सकते हैं।
Bhulekh Katihar
bhulekh Katihar
  • अपने जनपद को चुनने के बाद में अपना अंचल को चुनना होगा।
Bhulekh Katihar
Bhulekh Katihar
  • इसके पश्चात आप को अपना मौजा को चुनना होगा।
  • अब आपको इसके पश्चात “मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखें” के विकल्प पर क्लिक करें। इसके पश्चात “खाता खोजें” के विकल्प पर क्लिक करें।
Bhulekh Arwal
  • अब आपके सामने सामने कुल खातों की संख्या खुलकर आ जाएगी तथा जिसका विवरण देखना हो उस पर इस प्रकार देख सकते हैं जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
Bihar Bhulekh Khatauni
  • अब आपके सामने जमीन का पूरा विवरण खुलकर आपके सामने आ जाएगा और यदि आप इसे प्रिंट करना चाहते हैं, तो नीचे फोटो में बताया गया है।
Bihar Bhulekh

इस प्रकार से आप अपनी या किसी अन्य की खतौनी चेक कर सकते हैं की किसके नाम पर कितनी जमीन है। यह जानकारी आपको घर बैठे ऑनलाइन biharbhumi.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जाती है। 

दोस्तों जहाँ पर पहले आपको अपनी जमीन का भूलेख, खतौनी, भू-नक्शा आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेखपाल, पटवारी के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब पटवारी या लेखपाल के पास जाने की जरूरत नही है। आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन Katihar Bhulekh Khatauni Dekh सकते हैं। 

Bihar Bhulekh

इसे भी पढ़े

Bhulekh Jehanabad FAQ’s

कटिहार भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे?
यदि कटिहार जिले के रहने वाले हैं, और अपने नाम से भूलेख खसरा खतौनी देखना चाहते हैं, तो आप biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट कर खसरा खतौनी, भूलेख और भू नक्शा देख सकते हैं।
कटिहार जिले की भूलेख खसरा खतौनी कैसे निकाले?
यदि आप कटिहार जिले के निवासी हैं और अपनी इंतखाब या खसरा खतौनी निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसी वेबसाइट के अंदर बताया गया है जिसे पढ़कर आप अपनी इंतखाब निकाल सकते हैं। 
कटिहार जिले की इंतखाब ऑनलाइन निकालने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है? 
यदि आप कटिहार के रहने वाले हैं तो आप अपनी इंतखाब biharbhumi.bihar.gov.in पर भूलेख देख सकते हैं।
कटिहार की खतियान जमाबंदी कैसे देखे ?
कटिहार जिले भूलेख विवरण प्राप्त करने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in में जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *