Bihar Bhulekh Khatauni Kaise Nikale ( Full Detail ) 2024 | बिहार भूलेख

By | January 1, 2024

Bihar Bhulekh : नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और आप अपने नाम से या किसी और के नाम से मोबाइल द्वारा Bihar Bhulekh Khatauni निकालना चाहते हैं, तो हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार राज्य की भूलेख खसरा खतौनी कैसे निकाले। इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से देंगे इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bihar bhulekh Khatauni kaise check kare

दोस्तों आज के डीजिटल समय में हर एक जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है। जो पहले समय में दफ्तरों में चक्कर लगाने के बाद मिलती थी। आज के समय में हर एक जानकारी आप ऑनलाइन घर बैठे मिंटो मे चेक कर सकते हैं । तो अभी तक कुछ लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए हम इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान करने का प्रयास कर रहे है।

Bihar Bhulekh

तो अब आप किसके नाम पर कितनी जमीन है, यह बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हैं। किसके नाम पर जमीन है कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी बताएँगे। अगर आप पता करना चाहते है कि किसके नाम कितनी जमीन है, इसे आप भी ऑनलाइन देख सकते है। नाम से Bihar Bhulekh खसरा खतौनी निकालने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया जाएगा ।

Bihar Bhulekh Select Your District

S. N.District Name
1Araria
2Arwal
3Aurangabad
4Banka
5Begusarai
6Bhagalpur
7Bhojpur
8Buxar
9Darbhanga
10Gaya
11Gopalganj
12Jamui
13Jehanabad
14Kaimur
15Katihar
16Khagaria
17Kishanganj
18Lakhisarai
19Madhepura
20Madhubani
21Munger
22Muzaffarpur
23Nalanda
24Nawada
25Pashchim Champaran
26Patna
27Purba Champaran
28Purnia
29Rohtas
30Saharsa
31Samastipur
32Saran
33Sheikhpura
34Sheohar
35Sitamarhi
36Siwan
37Supaul
38Vaishali

Key Highlights Of Bihar Bhulekh

Post NameBihar Bhulekh Khatauni Kaise Nikale
StateBihar
Who StartedRevenue and Land Reforms Department
PurposeOnline medium for citizens of Bihar state providing land information by
Toll-Free Number18003456215
Official websitebiharbhumi.bihar.gov.in

Bihar Bhulekh Khatauni kaise Nikale

इसके लिए हमें सबसे पहले बिहार राज्य की राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना होगा तथा उस वेबसाइट के माध्यम से भूलेख विवरण निकालकर हम जान सकते है कि किसके नाम पे कितना जमीन है ।

और Bihar राजस्व विभाग ने भूलेख विवरण चेक करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया है। किसके नाम पर कितनी जमीन है, ऑनलाइन कैसे देखें? इसकी जानकारी स्टेप By स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको बिहार भूलेख के वेब पोर्टल पर जाना होगा। official web पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ पर biharbhumi.bihar.gov.in क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको अपना जनपद चुनना होगा। जैसा कि आप नीचे फोटो देख सकते हैं।
Bihar Bhulekh
  • अपने जनपद को चुनने के बाद में अपना अंचल को चुनना होगा।
Bihar Bhulekh
  • इसके पश्चात आप को अपना मौजा को चुनना होगा।
  • अब आपको इसके पश्चात “मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखें” के विकल्प पर क्लिक करें। इसके पश्चात “खाता खोजें” के विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar Bhulekh Khatauni
  • अब आपके सामने सामने कुल खातों की संख्या खुलकर आ जाएगी तथा जिसका विवरण देखना हो उस पर इस प्रकार देख सकते हैं जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
Bihar Bhulekh Khatauni
  • अब आपके सामने जमीन का पूरा विवरण खुलकर आपके सामने आ जाएगा और यदि आप इसे प्रिंट करना चाहते हैं, तो नीचे फोटो में बताया गया है।
Bihar Bhulekh

इस प्रकार से आप अपनी या किसी अन्य की खतौनी चेक कर सकते हैं की किसके नाम पर कितनी जमीन है। यह जानकारी आपको घर बैठे ऑनलाइन biharbhumi.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जाती है। 

दोस्तों जहाँ पर पहले आपको अपनी जमीन का भूलेख, खतौनी, भू-नक्शा आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेखपाल, पटवारी के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब पटवारी या लेखपाल के पास जाने की जरूरत नही है। आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन Bihar Bhulekh Khatauni Dekh सकते हैं। 

Bihar Bhulekh

इसे भी पढ़े

Bihar Bhulekh Khatauni FAQ’s

प्रश्न 01. बिहार की खतियान जमाबंदी कैसे देखे ?
Bihar भूलेख विवरण प्राप्त करने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in में जाना होगा।
प्रश्न 02. जमीन किसके नाम है कैसे पता करें ?
Bihar राजस्व विभाग ने भूलेख विवरण चेक करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया है। जिस जमीन के मालिक का नाम जानना चाहते है उसका खसरा नंबर सेलेक्ट करके Submit करना है। उस जमीन के मालिक का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
प्रश्न 03. बिहार भूमि से सम्बंधित जानकारी कैसे देखी जा सकती है?
बिहार भूमि से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए बिहार सरकार द्वारा बनाये गए बिहार अपना खाता पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की जानकारी को देख सकते है।
प्रश्न 04. यदि मुझे जमीन से जुडी कोई भी शिकायत या जानकारी पूछनी होगी तो क्या करना होगा?
बिहार जमीन से जुडी शिकायत और जानकरी पूछने के लिए आपको बिहार सरकार द्वारा दिया गया हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6215 पर कॉल कर के अपने सवालो को पूछ सकते है।
प्रश्न 05. बिहार भूलेख से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?
अगर आपके जमीन का भूलेख विवरण में कोई त्रुटि है या जमाबंदी खतियान से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने तहसील कार्यालय या हल्का के पटवारी से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *