Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare : बिहार बिजली का बिल कैसे निकाले

Online Bijli Bill Kaise Check Kare, Bijli Ka Bill Kaise Dekhe,Bihar bijli bill dikhao, Bihar bijli bill kaise dekhe, How to check bijli bill in bihar, www.nbpdcl.co.in, www.sbpdcl.co.in, north bihar bijli bill, south bihar bijli bill।

बिहार विद्युत विभाग ने विद्युत पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी लोगों को ऑनलाइन घर बैठे बिजली सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है इस पोर्टल के अंतर्गत अब बिहार राज्य के लाभार्थी नागरिक अपने बिजली का बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Bihar Bijli Bill Check 

अब आपको बिजली के बिल चेक करने के लिए कहीँ जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे Bihar Bijli Bill चेक कर सकते है, जैसे की आप सब लोग इस बात से भली भांति परिचित है की बिजली का मनुष्य के जीवन में एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, बिना बिजली के आज के समय में कोई भी कार्य संभव नहीं है।

Bihar Bijli Bill

देश के विकास में विद्युत उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है तथा सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया विद्युत विभाग ने के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध की गई है । देश के विकास में विद्युत उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है  अतः बिहार बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत जरूर तक पढ़े।

Key Highlights Of Bihar Bijli Bill

Post NameBihar Bijli Bill Kaise Check Kare
StateBihar
BeneficiaryAll electricity consumers of Bihar
PurposeRegarding electricity bills to all citizens of Bihar state Making all information available online
DepartmentElectricity Department
North Bihar websitewww.nbpdcl.co.in
South Bihar websitewww.sbpdcl.co.in

Bihar Bijli supply company name

बिहार राज्य में विद्युत विभाग की दो कंपनियों के जरिए राज्य में बिजली आपूर्ति प्रदान की जाती है। तथा इन दो कंपनियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं

  1. North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) 
  2. South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) 

Online Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare

यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं, और आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, और यदि आप अपना बिजली बिल घर बैठे चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल मे हम आपको Bijli bill kaise check kare? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। नीचे बताये जा रहे तरीके से आप भी आसानी से Bihar Bijli Bill चेक कर सकते हैं। 

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करे (NBPDCL) 

यदि आप बिहार के उत्तरी क्षेत्र के नागरिक हैं और अपना ऑनलाइन बिजली के बिल की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  • सबसे पहले आपको की नॉर्थ Bihar के विद्युत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर www.nbpdcl.co.in क्लिक करें।
  • अब आपको वेबसाइट का होम पेज मिल जाएगा जिस पर आपको अपना उपभोक्ता संख्या डालना होगा। 
  • उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Bihar Bijli Bill
  • इसके पश्चात बिहार बिजली बिल भुगतान से संबंधित सभी विवरण आपकी स्क्रीन पर मौजूद होगी। और आप अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करे (SBPDL) 

यदि आप बिहार के दक्षिणी क्षेत्र के नागरिक हैं और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताएगा तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको की साउथ बिहार के विद्युत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर www.sbpdcl.co.in क्लिक करें।
  • अब आपको वेबसाइट का होम पेज मिल जाएगा जिस पर आपको अपना उपभोक्ता संख्या डालना होगा। 
  • उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare

इसके पश्चात बिहार बिजली बिल भुगतान से संबंधित सभी विवरण आपकी स्क्रीन पर मौजूद होगी। और आप अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

FAQ of Bihar Bijli bill

Q1. नॉर्थ बिहार के बिजली का बिल चेक करने की Official website क्या है?

नॉर्थ बिहार के बिजली का बिल चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in है।

Q2. साउथ बिहार के बिजली का बिल चेक करने की Official website क्या है?

साउथ बिहार के बिजली का बिल चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in

Q3. NBPDCL का पूरा नाम क्या है? 

North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) है ।

Q4. SBPDCL का पूरा नाम क्या है?

South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) है ।

Q5. बिहार राज्य में कितनी कंपनियां बिजली सप्लाई करती है?

बिहार राज्य में दो कंपनियां बिजली सप्लाई करती हैं।

1. North Bihar Power Distribution Company Ltd
2. South Bihar Power Distribution Company Ltd

Leave a Comment