Online Bijli Bill Kaise Check Kare, Bijli Ka Bill Kaise Dekhen, Uttar Pradesh bijli ka bill kaise dekhe, How to check bijli bill, Uppcl, Mpower, Bijli Bill Check Kare,
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Uttar Pradesh bijli Bill Kaise Dekhe और online electricity bijli bill kaise check kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों यदि आपका भी कोई Bijli Bill बकाया है, और आप जानना चाहते हैं कि आपका कितना बिजली बिल बकाया है तो उसकी जानकारी यहां पर बताई गई है।
Up Bijli Bill Kaise Check Kare Online
बिजली के बिल चेक करने के लिए अब आपको कहीँ जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते है,जैसे की आप सब लोग इस बात से भली भांति परिचित है, की बिजली का मनुष्य के जीवन में एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, बिना बिजली के आज के समय में कोई भी कार्य संभव नहीं है। देश के विकास में विद्युत उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है। अतः Online Bijli से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग UPPCL यानि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में बिजली की पूर्ति की जाती है. यूपी के शहरी क्षेत्रों में लोग बिजली बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिये कर देते हैं.उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग UPPCL यानि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में बिजली की पूर्ति की जाती है।
यूपी के शहरी क्षेत्रों में लोग बिजली बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिये कर देते हैं.साथ ही बिजली बिल कितना आया है, Bijli Bill Kaise Check Kare या कब तक भुगतान करना है, इसकी जानकारी शहरी क्षेत्रों के लोग आसानी से कर देते हैं. किन्तु उत्तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों की बात करे तो उन्हें बिजली बिल से सम्बंधित जानकारियां पता नहीं होता है.
Key highlights of Bijli Bill
Article name | Bijli Bill Kaise Check Kare |
portal | uppcl |
state | up |
Official website | Mpower.in |
Utter Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, और आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, और यदि आप अपना बिजली बिल घर बैठे चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल मे हम आपको Bijli Bill Kaise Check Kare? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। नीचे बताये जा रहे तरीके से आप भी आसानी से Up Bijli bill check kare सकते हैं।
Bijli Bill Kaise Check Kare Mobile Se
दोस्तों यदि आप भी Bijli Bill Kaise Check Kare करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढें, इस आर्टिकल मे आप नीचे बताये गए तरीके से आप भी बिजली बिल चेक कर सकते हैं:-
- आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Uppcl की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Mpower.in पर क्लिक करें।
- आप के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- अब बिल भुगतान/बिल देखे विकल्प पर क्लिक करें ।

- अब एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको अपने Bijli bill connection का 12 अंको का Account No. लिखना है।
- नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सही तरह से Box में भरकर Submit Button क्लिक करें।

- अब आपके सामने Bijli Bill की पूरी डिटेल खुल कर आ जाएगी।
- Bijli Bill को डाउनलोड करने के लिए या देखनें के लिए View/Print Bill पर क्लिक करें इस प्रकार आपका बकाया बिजली बिल की सारी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी।

- यदि आपको अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा करनी है तो PAY NOW के विकल्प पर क्लिक करें, और Debit Card, Credit card, phone pay, Net Banking, UPI, Wollet के जरिये जमा कर सकते हैं।
- बिल भुगतान करने के बाद Pay Bill Recept को डाउनलोड करने के लिए Print के विकल्प पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप अपना बकाया बिजली बिल चेक अथवा उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं। बिजली की किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए केंद्रीय Toll Free No. 1912 पर 24 घण्टे संपर्क करने की सुविधा उपलब्द है।
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare
Bijli Bill Kaise Check करने के लिए सबसे पहले आपके पास Bijli Bill Account Number होना आवश्यक है। अगर आप को bijli bill का account no. नही पता है तो नीचे बताये जा रहे तरीके से Account No. पता कर सकते हैं।
- Bijli Bill Account Number आपके बिजली बिल रसीद में या फिर आपके कनेक्शन रसीद में दिया होता है।
- दूसरा तरीका इसमें आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर अपना Account No. जान सकते हैं।
- बिजली के बिल का अकाउंट नंबर पता करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके कस्टमर केयर से Bijli Bill Account Number पता किया जा सकता है।
इस प्रकार बताये गये तरीके से आप अपना Bijli Bill Account Number पता कर सकते हैं।
FAQ of Bijli Bill Kaise Check
Q1. मोबाइल से बिजली का बिल कैसे निकाले?
बिजली बिल निकालने के लिए गूगल में सर्च करें sarkariihelp.in और अपना बिजली बिल मोबाइल से चेक करें।
Q2. नाम से बिजली का बिल कैसे निकाले?
नाम से बिजली बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिजली बिल चेक के विकल्प पर क्लिक करें अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
Q3. पुराना Bijli Bill कैसे निकाले ?
पुराने Bijli Bill निकालने के लिए सबसे पहले अपने बिजली बिल चेक करें और वहीं पर आपको पुराने बिजली बिल की रसीद दिखाई देगी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
Q4. बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करें?
आपकी बिजली बिल की रसीद पर यह नाम लिखा होता है अपनी बिजली बिल रसीद चेक करें।
Q5. बिजली बिल संबंधित किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?
बिजली बिल से संबंधित किसी भी शिकायत को करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 अपनी शिकायत पर दर्ज करा सकते हैं।