Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University Exam Date : यहां  डाउनलोड करें बीएससी की स्कीम

By | April 24, 2023

Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University, Bsc Scheme 2023 Download Csjmu, Regular/Private Bsc Scheme Download 2023 Kanpur University, Regular/Private Bsc Scheme Time Table 2023,

Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University : नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जा रही परीक्षा के बारे में विस्तार से बताएंगे की इसकी इसकी कैसे डाउनलोड करें, तथा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University

हाल ही में कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा 11 अप्रैल 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें Regular/Private Bsc Scheme मैं पढ़ रहे छात्रों  की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। इन परीक्षाओं की अंतिम तिथि 20 मई 2023 तक कराई जाएंगी। यदि आप भी Regular/Private Bsc, Kanpur University के छात्र हैं और आप इसकी स्कीम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको इसे डाउनलोड  तरीका नीचे बताएंगे । 

Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University Exam Date

Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University Download

University Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur (CSJMU)
Course NameUG
Exam Form NameBA/BSC/BCOM
Year2022-2023
Exam Date25/04/2023
Online Scheme Downloadclick here
Official websitewww.csjmu.ac.in

यहां  डाउनलोड करें अपने प्राइवेट एवं रेगुलर बीए की स्कीम



यहां  डाउनलोड करें अपने प्राइवेट एवं रेगुलर बीकॉम की स्कीम

यहां पर आपको नीचे स्क्रीनशॉट में Bsc के द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्रों की स्कीम को दिखाया गया है जिसे  ध्यानपूर्वक अंत तक देखें।

Bsc 2nd Year Scheme 2023

Bsc 3rd Year Scheme 2023

Private/Regular Bsc 2nd , 3rd Year Scheme Download 2023 Kaise Kare

यदि आप कानपुर यूनिवर्सिटी के B.a., BSC, B.Com  की स्कीम ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको ऑनलाइन प्राइवेट एवं रेगुलर वालों की स्कीम कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी नीचे विस्तार से देंगे इसलिए इसलिए कोई आप ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें।

  • यदि आप कानपुर यूनिवर्सिटी की स्कीम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें। 
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको यहां पर  “Main Exam Scheme 2023” के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने  पूरा टाइम टेबल  खुलकर आ  जाएगा  जिसे  आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
  • अब आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल फोन पर पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं।

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी  किया गया टाइम टेबल देख सकते हैं। यदि आपको यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान हमारी टीम द्वारा किया जाएगा।

FAQ’s Regular/Private Bsc Scheme 2023 Kanpur University Exam Date

मैं कानपुर यूनिवर्सिटी स्कीम को कैसे डाउनलोड करें?
Kanpur University Scheme 2023 डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर जाएं. वेबसाइट पर दिए गए Main Exam Scheme 2023 के विकल्प पर क्लिक करें, स्कीम आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी.
CSJM Kanpur University Scheme 2023?
यदि आप कानपुर यूनिवर्सिटी के B.a., BSC, B.Com  की स्कीम ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको ऑनलाइन प्राइवेट एवं रेगुलर वालों की स्कीम कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी वेबसाइट में दी गई हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *