E Shram Card Online Apply Full Detail 2024

E Shram Card : देश की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीब मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की है, आइए जानते हैं, e shram card kaise banaye, Registration, Important Document, Benefit के बारे में।

E Shram Card Kya Hai

भारत सरकार ने गरीब वर्ग के श्रमिकों, मजदूरों या कर्मचारी के कल्याण के लिए श्रम कार्ड योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों को सरकार ई-श्रम कार्ड (E Shram Card) देती है, जिसमें बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध होती है। 

E Shram Card

देश में करोड़ों की संख्या में श्रमिक मजदूर भाई-बहन असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस प्रकार के श्रमिकों का कोई भी संगठन ना हो पाने की वजह से सरकार द्वारा दी जा रही श्रमिक योजना है इन तक पहुंच नहीं पाती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Central Government और  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से इस Shram Card Yojana की शुरुआत की गई है। यदि आप भी अपना E Shram Card बनवाना चाहते हैं या अगर आपने पहले ही बनवा लिया है और डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सभी जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी तो आइए जानते हैं

E Shram Card Yojana Of Key Highlights

Yojana NameE Shram Card Yojana
Name of CardE Shram Card
Who StartedMinistry of Labour & Employment
ChargeFree
Official Websiteeshram.gov.in

E Shram Card बनवाने से क्या लाभ मिलेगा 

आइए जानते हैं  E Shram Card बनवाने से क्या लाभ मिलता  है।

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा महंगे इलाज में आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में आपको इसका फायदा मिल सकेगा।
  • पंजीकरण के बाद सरकार के पास श्रमिकों की पूरी जानकारी होगी जिससे उन्हें ध्यान में रखकर नई  योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पोर्टल के माध्यम से राज्य में उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकेगी।
  • श्रम विभाग की योजनाएं जैसे – फ्री में साइकिल, बच्चों को छात्रवृत्ति, फ्री में सिलाई मशीन आदि E Shram Card से प्राप्त की जा सकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर देती है। इसके अलावा 60 वर्ष के बाद आपको पेंशन राशि (प्रतिमाह 3000 rs) भी प्राप्त होगी। हालांकि, पेंशन के लिए उम्मीदवारों को 55 वर्ष की उम्र से प्रतिमाह ₹200 की राशि इस श्रम योजना में जमा करनी होगी।

Note: यदि किसी आवेदक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम CSC केंद्र पर जा सकता है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण करवा सकता है।

श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में होता है इसका किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज आपको नहीं देना है।

 E Shram Card में रजिस्ट्रेशन  के लिए आवश्यक दस्तावेज

E Shram Card में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

 E Shram Card में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या पात्रता क्या होनी आवश्यक है? 

 E Shram Card में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है। आइए जानते हैं-  

  • आवेदक मुख्य रूप से भारत का निवासी  हो।
  • श्रम कार्ड मैं पंजीकरण के लिए श्रमिक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए । 
  • सरकार द्वारा EPFO/ESIC या NPS  का सदस्य नहीं होना चाहिए । 
  • एक असंगठित कामगार होना चाहिए।

 E Shram Card रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

स्टेप 1 

  • ई श्रम कार्ड में अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको श्रम कार्ड ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर eshram.gov.in क्लिक करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको Registered on eshram Link के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Registration Box  खुल जाएगा जहां पर आपको अपना Aadhar Number और Captcha Code  डालकर Send OTP  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे OTP Box में डालकर Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Aadhar Card Number डालकर Term  को Accept  करना होगा और सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर  फिर से एक OTP Send किया जाएगा जिसे Box में डालकर Submit करेंगे। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration Form  खुलकर आ जाएगा जिसे आपको सही-2 जानकारी भरना होगा।

स्टेप 2

E Shram Card Registration Form 

1. Personal Information 

  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे Mbile Number, ईमेल आईडी, पिता का नाम, शादी की स्थिति, इत्यादि जानकारी सही-2 भरनी होगी और दूसरे विकल्प का चयन करना होगा।
E Shram Card Registration

2. Address Detail

  • अब आपको अपने Address की जानकारी देनी होगी जैसे कि State, District, Sub-District,  Pin Code इत्यादि।

3. Educations Qualification Information

  • अब आपको अपनी शिक्षा की जानकारी देनी होगी, जहां तक आपने शिक्षा प्राप्त की है।

4. Occupation and Skills

  • अब आपको यहां पर अपना कार्य का चयन करना होगा कि आप क्या कार्य करते हैं उसकी जानकारी देनी होगी।

5. Bank Account Details

  • अब यहां पर आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड आदि जानकारी देनी होगी।
  • अब आपके सामने आपका पूरा फार्म खुलकर आ जाएगा आपको इसे एक बार चेक कर लेना है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या अभी किसी प्रकार की कोई त्रुटि है। यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो आपको Submit  के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने आपका E Shram Card बनकर आ जाएगा, जिसमें आपकी जानकारी दी हुई होगी अब आप अपने E Shram Card  को Download  कर सकते हैं।
  • अब आप अपने E Shram Card को Download करने के लिए आपको Print  के विकल्प पर क्लिक करना होगा और यह Card आपके मोबाइल फोन में PDF File  के रूप में Save हो जाएगा।   
E Shram Card Registration

अब आप इस तरह दी गई जानकारी से घर बैठे ऑनलाइन अपना या किसी अन्य का E Shram Card बना सकते हैं। श्रम कार्ड को बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना  पड़ता है। यदि आपको श्रम कार्ड से संबंधित  कोई समस्या हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इसे भी पढे

E Sharm Card FAQ’s

प्रश्न नं1. श्रम कार्ड को कितनी उम्र के श्रमिक बनवा सकते हैं?

जिसकी उम्र 16 वर्ष से अधिक तथा 59 वर्ष के बीच है वह इस श्रम कार्ड को बनवा सकता है।

प्रश्न नं2. E Shram Card बनवाने में कितना खर्च आता है?

E Shram Card को बनाने के लिए कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से नहीं लिया जाता है यह बिल्कुल फ्री सेवा।

Leave a Comment