Chiranjeevi Yojana Online Registration | चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन फार्म, पात्रता

Chiranjeevi Yojana: राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में ’यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज’ को प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है जिसकी अनुपालना में दिनांक 1 मई 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है। 

Chiranjeevi Yojana Kya h

राजस्थान सरकार सदैव प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न नवाचार करने में अग्रणीय रही है। Rajsthan ने पूर्व में भी प्रदेश में निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना का सफल संचालन किया है जिससे राज्य के सरकारी अस्पतालों में आमजन को निःशुल्क दवां एवं जांच का लाभ मिल रहा है।  

Chiranjeevi Yojana

राजस्थान ने ’यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज’ की और कदम बढ़ाते हुए सरकारी के साथ-2 Private अस्पतालों में भी प्रदेश के नागरिकों को Hospital में भर्ती होने पर गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परिवार द्वारा किये जाने वाले खर्च को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana की शुरूआत की है। प्रदेश के समस्त नागरिकों को चिकित्सा पर लगने वाले बड़े खर्चो से मुक्त कर उत्तम स्वास्थ्य की प्रतिबद्धता से इस योजना को लाया गया है ताकि तकलीफ एवं गंभीर बीमारी के ईलाज में पैसे की कोई बाध्यता नहीं हो।

KEY Highlights Of Chiranjeevi Yojana

योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।
राज्यराजस्थान
उद्देश्यराजस्थान के लोगों को स्वास्थ्य बीमा हेतु।
लाभ10 लाख रूपये/ प्रति परिवार
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://health.rajasthan.gov.in

Chiranjeevi Yojana का उद्देश्य 

राज्य के सभी सरकारी और सूचि में दिए गए प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रूपये तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा। Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत प्रतिवर्ष सामान्‍य बीमारी 50 हजार रुपये और गंभीर बीमारी 4.50 लाख रुपये का निशुल्‍क उपचार। इस योजना के अंतर्गत बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्‍ध है।

अस्पताल में भर्ती के 5 दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा / व्यय इस बीमा अंदर cover किया जायेगा। जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत Swasthya Bima Yojana का लाभ पा रहे है उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन शिविर ग्राम पंचायत के साथ-साथ गांव स्तर व शहरों में वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है। 

इस योजना के लिए पंजीकरण किसी भी ई-मित्र पर नि:शुल्क करवाया जा सकता है और इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी| लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस Swasthya Bima  का लाभ पा सके। लेकिन अच्छी बात ये है की इनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा।

Chiranjeevi Yojana की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड – Aadhar Card 
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Details) 
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof – Domicile)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate) 
  • राशन कार्ड
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए। 

Chiranjeevi Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • इस योजना के लिए Online Registration हेतु सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर https://health.rajasthan.gov.in क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  के “ऑनलाइन पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करें। 
Chiranjeevi Yojana
  • अब आप “Direct to SSO” के विकल्प प क्लिक करें। 
Chiranjeevi Yojana
  • अगर आप पहले से पंजीकरण करा चुके हैं तो आपको User Name और Password डालकर Captcha Code भरना है और Login के विकल्प पर क्लिक करना है।

SSO पर पंजीकरण ना होने की स्थिति में-

  • पंजीकरण ना होने की स्थिति में आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सिटीजन, उद्योग या फिर गवर्नमेंट एंप्लॉय में से अपनी कैटेगरी चुननी होगी फिर पंजीकरण करने के लिए दिए गए विकल्पों में से एक को चुनना है। 
  • ऐसा करने पर आपके सामने Registration Form खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करानी है और submit का बटन दबाना है। आप का Registration पूरा हो जाएगा।

 SSO पर रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करें-

  • इसके बाद Login के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • User Name, Password और Captcha Code भरकर लॉगिन करें। 
  • ऐसा करने पर आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आपको ABMGRSBY एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अगर आप पुराने यूजर हैं तो यूजर नेम और आईडी पासवर्ड दर्ज कराएं।

New User की स्थिति में-

  • इस स्थिति में आपको New User के विकल्प पर क्लिक कर Registration प्रोसेस पूरा करना होगा। 
  • इसके लिए नए New User के विकल्प पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारियां जैसे नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जोड़कर Submit बटन पर क्लिक कर दें। आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

इस तरह आप घर बैठे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इसे भी पढे

FAQ Of Chiranjivi Yojana

प्रश्न1. चिरंजीवी योजना अपना नाम कैसे देखें?

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है बल्कि हमने इसे ऊपर विस्तार पूर्वक बताया है।

प्रश्न2. मुख्यमंत्री Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana किस राज्य में चलाई जा रही है?

इस Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana को राजस्थान राज्य में चलाया जा रहा है, और इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के नागरिको को ही दिया जायेगा।

Leave a Comment