Online Bijli Bill Kaise Check Kare, Punjab Bijli Ka Bill Kaise Dekhe, Punjab Bijli Bill kaise dekhe, How to check bijli bill in Punjab, Pspcl, पंजाब बिजली का बिल कैसे देखें, electricity bill check punjab
Punjab Bijli Bill के विद्युत विभाग ने विद्युत पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी लोगों को ऑनलाइन घर बैठे बिजली सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है इस पोर्टल के अंतर्गत अब पंजाब राज्य के लाभार्थी नागरिक अपने बिजली का बिल को Online Check कर सकते हैं।
Punjab Bijli Bill Check
अब आपको बिजली के बिल चेक करने के लिए कहीँ जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते है, जैसे की आप सब लोग इस बात से भली भांति परिचित है की बिजली का मनुष्य के जीवन में एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, बिना बिजली के आज के समय में कोई भी कार्य संभव नहीं है।
देश के विकास में विद्युत उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है तथा सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया विद्युत विभाग ने के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध की गई है । देश के विकास में विद्युत उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है अतः Punjab Bijli Bill से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत जरूर तक पढ़े।
Key Highlights of the Punjab Bijli Bill
आर्टिकल का नाम | ऑनलाइन मोबाईल से बिजली का बिल कैसे देखें |
विभाग | पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड |
उद्देश्य | घर बैठे करना बिजली सेवाओं का लाभ प्रदान करने |
टोल फ्री नंबर | 1010 |
आधिकारिक वेबसाइट | pspcl.in |
Punjab Bijli Bill Kaise Check Kare
यदि आप पंजाब राज्य के रहने वाले हैं और आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, यदि आप अपना बिजली बिल घर बैठे चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल मे हम आपको Bijli bill kaise check kare? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। नीचे बताये जा रहे तरीके से आप भी आसानी से Punjab Bijli Bill चेक कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि पंजाब का बिजली बिल कैसे चेक करें।
- सबसे पहले आपको पंजाब राज्य के विद्युत विभाग के ऑफिशियल वेब पोर्टल पर जाना होगा तथा आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर pspcl.in क्लिक करें।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।जिसके बाद मेन Menu पर क्लिक करें।
- जहां पर menu में जाने के बाद आप Pay Bill के विकल्प का चयन करें। इसके बाद आपके सामने दो विकल्प और खुलकर आ जाएंगे। जिसमें से Through Pspcl Website के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। जिसमें कई सारे ऑप्शन होंगे परंतु आपको ALL Consumer-Pay-Pspcl के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Pspcl की तरफ से जारी पब्लिक नोटिस स्क्रीन में दिखाई देगा। इसमें Bijli Bill पेमेंट करने से पहले ध्यान देने वाली बातें बताई गई है। इसे आप ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद मेन menu में पुनः जाना होगा और कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से Bill Pay के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने बिजली के बिल का अकाउंट नंबर डालने को आयेगा जिसे आप किसी पुराने बिजली बिल की रसीद में अपना अकाउंट नंबर देखकर यहां पर डाल दीजिए और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आपके बिजली के बिल का अकाउंट नंबर वेरीफाई होगा, बिजली बिल से सम्बंधित सभी डिटेल्स स्क्रीन में खुलकर आ जाएगी। यहाँ पर उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर के साथ कितना बिजली बिल आया है, इसका विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।
इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से पंजाब का बिजली बिल चेक कर सकते हो, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया है। अब पंजाब के कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना Bijli Bill Check कर पायेगा। अगर बिजली बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या Bijli Bill से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़ें