epds.bihar.gov.in, Bihar Ration Card List 2024 | बिहार न्यू राशन कॉर्ड लिस्ट

Bihar Ration Card List, epds.bihar.gov.in, बिहार राशन कॉर्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, Bihar Ration Card kaise Nikale, How to check Bihar Ration Card, Ration Card Status Bihar

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिहार राज्य के ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें बिहार खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराया है, जिसे आप अपने मोबाइल फोन से भी देख सकते हैं। 

epds.bihar.gov.in | बिहार राशन कॉर्ड

सबसे पहले आपको खाद एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां नीचे जिलो की लिस्ट दी गई है, जिसमें अपने जिले के ऊपर क्लिक करें।

1Araria
2Arwal
3Aurangabad
4Banka
5Begusarai
6Bhagalpur
7Bhojpur
8Buxar
9Darbhanga
10Gaya
11Gopalganj
12Jamui
13Jehanabad
14Kaimur
15Katihar
16Khagaria
17Kishanganj
18Lakhisarai
19Madhepura
20Madhubani
21Munger
22Muzaffarpur
23Nalanda
24Nawada
25Pashchim Champaran
26Patna
27Purba Champaran
28Purnia
29Rohtas
30Saharsa
31Samastipur
32Saran
33Sheikhpura
34Sheohar
35Sitamarhi
36Siwan
37Supaul
38Vaishali

epds.bihar.gov.in, Bihar Ration Card List Kaise check kare 

यदि आप बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और यदि आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते हैं कि Ration card list में आपका नाम है या नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़ें। हम इस आर्टिकल में आपको Bihar Ration Card List में अपना नाम कैसे चेक करें इसकी संपूर्ण प्रोसेस बताएंगे। जिससे कि आप घर बैठे किसी का भी नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं। 

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नीचे बताए जा रहे तरीके को ध्यान पूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले आपको बिहार  के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिशियल वेब पोर्टल पर जाने के लिए यहां पर epds.bihar.gov.in क्लिक करें। 
  • जैसे ही आप बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। जिसने से आपको RCMS Report  के विकल्प  का चयन करना होगा।
Bihar Ration Card List
  • अब आपको अपने District का चयन करना होगा। 
  • जैसे ही आप अपने जिला का चयन करेंगे आपके सामने Rural तथा Urban के दो विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें से आपको ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए Rural के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने  ब्लाकों की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें से आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा। 
  • जैसे ही आप अपने ब्लॉक का चयन करोगे आपके सामने ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें से आपको अपना ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप अपना ग्राम पंचायत का चयन करेंगे आपके सामने ग्राम पंचायत से संबंधित सभी गांव खुलकर आ सामने जाएंगे जिसमें से आपको अपना गांव चुनना होगा। 
  • आपके सामने राशन कार्ड की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें से आप अपना नाम चुने और उसके सामने राशन कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप राशन कार्ड संख्या के ऊपर देख करेंगे आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा। जिसने आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड संख्या, कुल यूनिट आदि देख सकते हैं। और इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

इस तरह आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। और यदि आपने राशन कार्ड में नया आवेदन किया है तो इसी लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं । यदि आपका इस Bihar Ration Card List में नाम नहीं है तो इंतजार कीजिए क्योंकि राशन कार्ड लिस्ट अपडेट होती रहती है। यदि आपको किसी प्रकार की कोई भी राशन कार्ड से संबंधित समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछते हैं। 

इसे भी पढ़े

FAQs epds.bihar.gov.in new list

Q 01. बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं होने पर क्या करे ?

ऐसी स्थिति में आपको अपने ग्राम पंचायत के प्रधान या खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिस में संपर्क करना चाहिए। वहां आप इसका कारण पूछ सकते है। साथ ही नए कार्ड के लिए आप पात्र है, तो आवेदन भी कर सकते है।

Q 02. नए बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

आपको निर्धारित फॉर्म को भरकर ग्राम पंचायत या खाद्य विभाग में जमा करना पड़ेगा। अगर आपके राज्य में ऑनलाइन सुविधा हो तो आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है।

Q 03. बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए क्या-क्या डिटेल चाहिए ?

इसके लिए किसी विशेष डिटेल की आवश्यकता नहीं है। आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का पता होना बहुत जरूरी है।

Q 04. नई बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या लगेगा ?

अगर आप नए बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तब ये डॉक्यूमेंट अप्लाई करते समय काम आएगा :
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पैन कार्ड
बिजली बिल
गैस कनेक्शन कार्ड

Leave a Comment