Pan Card Kaise Banaye Online: आजकल लगभग सभी डाक्यूमेंट्स Online Registration करके बनाए जा सकते हैं। आज के समय में हर किसी को Pan Card की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि Pan Card का इस्तेमाल बहुत से सरकारी कार्यों में किया जाता है। अतः इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Pan Card Kaise Banaye Mobile Se ।
Online Pan Card Kaise Banaye
आज हम जानेंगे की Online Pan Card Kaise Banaye और वह भी सिर्फ 10 मिनट में और बिना पैसा को खर्च करके। और हम जानेंगे कि Pan Card का इस्तेमाल किन-2 जगहों पर आवश्यकता पड़ सकती है। Pan Card का इस्तेमाल एक बहुत ही आवश्यक रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला sarkari Document है पैन कार्ड का इस्तेमाल आपको नया खाता खोलने में तथा बैंक में लेनदेन पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
Pan card बनाना बहुत ही आसान है और इसके इंटरनेट पर कई तरीके उपलब्ध हैं। जिसमें आप कुछ तरीके में pan card ki फीस देनी पढ़ती है और इस प्रक्रिया में कुछ हफ्तों का टाइम भी लगता है। अब हम यहां पर आपको Free me Pan Card Kaise Banaye वह भी सिर्फ 10 मिनट में इसकी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
Highlight Pan Card
Post Name | E-Pan Card Free Kaise Banaye, Free E Pan Online Apply |
Benefit | Get Free Pan Card |
Beneficiary | Indian Citizen |
Apply Process | Online |
Official Website | https://www.incometax.gov.in/ |
Pan Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मोबाइल से free mein PAN card banane में निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है। जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं।
पैन कार्ड को बनाने के लिए निम्नलिखित 2 दस्तावेज होने आवश्यक।
- Aadhar card to linked mobile number/आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- Aadhar card/आधार कार्ड
Note:- फ्री में Mobile Se 10 Minute Me Pan Card Banane के लिए आपके Aadhar Card में आपका mobile Number Link होना आवश्यक है क्योंकि आपके Mobile Number पर एक (OTP) भेजा जाता है यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप फ्री में पैन कार्ड नहीं बना सकते हैं।
Online Pan Card Banaye : पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें
किसी समय हमारे पास Pan Card उपलब्ध नहीं होता है। लेकिन हमें अर्जेंट Pan Card की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी स्थिति में हम अपना तुरंत Instant E PAN Card बना सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया यहां बताई गई है।
आइए जानते हैं 10 मिनट में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ।
- ऑनलाइन मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर www.incometax.gov.in क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links के नीचे बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जहां पर आप को ( Instant E-PAN ) का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर Click करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको ( Get New e-PAN ) के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी 12 अंको की Aadhar Card संख्या लिखकर “ I Confirm that” के विकल्प पर क्लिक करना है और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने terms आ जाएंगे आपको Click करके Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपके Aadhar card के साथ जो भी mobile number link है उस पर एक otp भेजा जाएगा जिसे otp box में डाल कर continue के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपकी पूरी personal जानकारी आ जाएगी जो कि आप के आधार कार्ड से ली गई है इसके बाद Accept पर click करेंगे और continue पर क्लिक करेंगे।
- अब आपका e-PAN Card बन चुका है आपके साथ successfully का मैसेज आ जाएगा।
इस प्रकार आपका free me pan card बन जाएगा यदि आपको मोबाइल से पैन कार्ड बनाने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
PAN Card ka Status Kaise Check Kare
यदि आपने अपना फ्री में पैन कार्ड बनाया है और आपको इसका मैसेज भी प्राप्त हो चुका है लेकिन आपको नहीं पता है कि आपका पैन कार्ड Status क्या है इसके लिए यहां क्लिक करें पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।
अपना Instant e PAN Card Download करने के लिए यहां बताए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links के नीचे दिए गए विकल्प ( Instant E-PAN ) पर Click करना है।
- आपके सामने अगला नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप को इस बार ( Check Status/ Download PAN ) के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अपना 12 अंको का aadhar card number दर्ज करें और continue पर click करें।
- आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे OTP BOX मैं डाल कर Continue पर क्लिक करना है।
- आपके सामने दो विकल्प देखने को मिलेंगे 1 ( View E PAN ) 2 ( Download E PAN ) अब Download पर क्लिक करेंगे।
- इस प्रकार आपका PAN Card PDF File डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे किसी भी जनसेवा केंद्र से Print करवा सकते हैं।
E-PAN Card को खोलने का Password Kya h
आपके द्वारा Download किया हुआ PAN Card एक PDF Formet मैं होता है जिसे आप जब खोलेंगे तब आप से Password पूछा जाएगा जिसे डालने के बाद ही आपका PAN Card Open होगा। यहां पर आपका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि/Date of Birth होती है।
उदाहरण/Example – यदि आप की जन्म तिथि 01-01-2000 है तो पासवर्ड में डालेंगे 010112000 और आपका पैन कार्ड खुल जाएगा।
इसे भी पढे