EWS Certificate Kaise Banaye Online 2024 : ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं

By | December 4, 2023

ews application form, ews certificate documents, ews certificate validity, ews certificate online, ews certificate in hindi, ews certificate full form, ews certificate, ews certificate Kaise banta hai

EWS Certificate Online Apply: भारत सरकार द्वारा अब सामान्य वर्ग के छात्रों को भी आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।  इसलिए इस ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के छात्र ही बनवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको EWS Certificate Kaise Banaye Online, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है, कितने रुपए में बनता है, और इसके आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी  प्रदान करेंगे। 

EWS Certificate : ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

EWS Certificate की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 12 जनवरी 2019 को किया था। यह सामान्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले छात्रों के लिए है, आजकल के दौर में कॉम्पिटेशन इतना बढ़ गया है, की सामान्य वर्ग लोगो को इतनी मेहनत करने के बाद भी नौकरी नही मिल रही है, व देश में बेरोजगारी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। 

EWS Certificate

भारत में SC/ST व OBC वालो को आरक्षण दिया जाता है, परन्तु सामान्य वर्ग में जो लोग आते है, उनको कोई आरक्षण नहीं दिया जाता था भारत सरकार द्वारा जल्द ही यह फैसला लिया गया है की अब सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को भी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के तहत 10% का आरक्षण मिलेगा व इस ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की वैधता एक साल तक ही मान्य रहती है।इसे दोबारा पुनः बनवाया जा सकता है, यह हर साल बनवाना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक ही वैध माना जाता है।

आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

Keyhighlights Of EWS Certificate

योजना का नामEWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन)
विभाग का नामराजस्व विभाग
शुरुआत की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभसरकारी नौकरी और योजना में लाभ
आवेदनऑफलाइन
आरक्षण10%
Download EWS Certificate PDFClick Here

EWS Ka Full Form Kya H

EWS Full Form–>> EWS Ka Full Form “Economically Weaker Section” होता है, और इसका हिंदी में अर्थ यानी EWS Ka Full Form in Hindi “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” होता है। यह सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का बनाया जाता है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए  आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं, जो निम्नलिखित कुछ इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

EWS Certificate Kaise Banta Hai – How to apply EWS Certificate

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कोई भी  ऑनलाइन  प्रक्रिया नहीं है, इसके लिए आपको सबसे पहले ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का Application Form PDF  Download करना पड़ेगा, और इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा, और इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपने साथ अपनी तहसील में जिला मजिस्ट्रेट/ अपर जिला अधिकारी/ कलेक्टर/ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर से/ तहसीलदार/ उप जिला विभाग अधिकारी के हस्ताक्षर करवा कर संबंधित लेखपाल के पास जमा करना होगा। फार्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

आवेदन फार्म को डाउनलोड करने के लिए यहां पर दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करें- Click Here

दोस्तों इस प्रकार मैंने आपको संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दी है। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकेंगे, आपको जल्द से जल्द जवाब प्राप्त हो जाएगा।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न1. EWS सर्टिफिकेट का Full Form  क्या है?
EWS Ka Full Form “Economically Weaker Section” होता है, और इसका हिंदी में अर्थ यानी EWS Ka Full Form in Hindi “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” होता है।
प्रश्न2. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के लिए 10% का आरक्षण प्रदान करता है, जिस प्रकार अन्य वर्गों में आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है, उसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *